Published by Neha Bajpai
नयी दिल्ली, (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 13 से 16अप्रैल तक होने वाली दिल्ली राज्य सीनियर कबड्डी चैंपियनशिप में दिल्ली की टीम की कप्तानी अमित नागर संभालेंगे ।
दिल्ली राज्य कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष निरंजन सिंह के अनुसार दिल्ली की टीम में अमित नागर के अलावा सोमवीर, आशीष, विजय मलिक, नितिन मावी,चनैया एस हिरेमथ, अमित, विकास छिल्लर, प्रशांत शर्मा, साहिल शर्मा, मिंकू और राजबीर सिंह को शामिल किया गया है।
संघ के महासचिव सुरेंदर सिंह के अनुसार यह प्रतियोगिता अयोध्या में 13 से 16 अप्रैल तक आयोजित होगी।
यह भी देखें-गेंहू का भुगतान 7 दिनों में हो सुनिश्चित- संतोष सक्सेना