लखनऊ, (एस.वी.सिंह उजागर)। पशुपालन विभाग में तैनात 14 संयुक्त निदेशक व मुख्य पशुचिकित्साधिकारियों को प्रोन्नति देकर अपर निदेशक ग्रेड-2 बनाया गया है। लंबे समय बाद प्रोन्नति पाये अधिकारियों के चेहरे पर जहां एक ओर मुस्कान है वहीं 18 रिक्त पदो के सापेक्ष 14 पदों पर डीपाीसी होने के कारण प्रमोशन से वंचित रह गये अधिकारियों के चेहरों पर साफ मायूसी देखी जा सकती है। लोग दबी जुबान से बोलने लगे है कि डीपीसी में भी विभागीय राजनीति हावी हो गयी है।
इसे भी देखें-
देंखे लिस्ट कौन अधिकारी हुए प्रोन्नत
बुधवार जारी सूची के अनुसार जिन संयुक्त निदेशक और मुख्य पशुचिकित्साधिकारियों को प्रोन्नत किया गया है उनके नाम इस प्रकार से हैं-
1. डॉ. रवीन्द्रनाथ – 1 संयुक्त निदेशक
2. डॉ. प्रमोद कुमार सिंह – 1 मु.प.चि.अ.
3. डॉ. तरूण कुमार तिवारी मु.प.चि.अ.
4. डॉ. सत्य प्रकाश पाण्डेय मु.प.चि.अ.
5. डॉ. हरदेव सिंह यादव संयुक्त निदेशक
6. डॉ. अशोक मिश्रा मु.प.चि.अ.
7. डॉ. बृजवीर सिंह- 1 मु.प.चि.अ.
8. डॉ. बृजेश्वर प्रसाद पाठक मु.प.चि.अ.
9. डॉ. विनोद कुमार सिंह-2 मु.प.चि.अ.
10. डॉ. जगदीश प्रसाद वर्मा संयुक्त निदेशक
11. डॉ. रघुनाथ सिंह, संयुक्त निदेशक
12. डॉ. आनन्द कुमार संयुक्त निदेशक
13. डॉ. तेज सिंह यादव मु.प.चि.अ.
14. डॉ बलवंत सिंह मु.प.चि.अ.
बता दें कि जारी शासनादेश के अनुसार सभी नवीन प्रोन्नति पाये अधिकारी जिस जगह तैनात हैं वहां पर ही प्रोन्नत के सापेक्ष कार्यभार ग्रहण करेंगे।
इसे भी देखें-
♣ यह भी पढ़ें→ कुशीनगर सीवीओ के निलंबन पर आक्रोशित हुआ पशुचिकित्सा संघ, सीएम को लिखी चिट्ठी
प्रोन्नत पाये अधिकारियों में खुशी
नवप्रोन्नत अधिकारी नई प्रोन्नत पाकर खुश दिखे। एक ओर जहां विभाग को लंबे समय से खाली चल रहे अपर निदेशक ग्रेड -2 के 14 अधिकारी मिल गये वहीं रिटायरमेंट के नजदीक पहुंच चुके कई अधिकारियों को बढ़े ग्रेड पे तोहफा भी मिल गया।
♣ यह भी पढ़ें→ मध्यप्रदेश: नाइजीरिया से लौटे व्यक्तियों की कराई आरटी पीसीआर जांच, किया होम क्वारांटाइन
कई अधिकारियों में अभी भी मायूसी
18 पदों के सापेक्ष महज 14 की डीपीसी होने से प्रोन्नति से वंचित रह जाने वाले अधिकारियों में मायूसी हैं। उनका मानना है कि जब डीपीसी हुई थी तो पूरे तौर पर होनी चाहिए थी। इससे विभाग में फिर से चूहा बिल्ली की दौड़ वाला खेल सुरू हो जायेगा।
इसे भी देखें-